उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग में जमकर मढ़े गए आरोप

कन्नौज जिले में आयोजित जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दरअसल पंचायत की बोर्ड मीटिंग में हंगामे के बीच 26 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया. इस दौरान मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

जिला पंचायत की बोर्ड मिटिंग

By

Published : Mar 2, 2019, 11:24 PM IST

कन्नौज :आगामी लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पूर्व जिला पंचायत की बैठक में शोर-शराबे के बीच करीब 26 करोड़ रुपए के ज्यादा का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया.इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों ने कई विभागों के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए.

जिला पंचायत की बोर्ड मिटिंग में जमकर मढ़े गए आरोप
कन्नौज जिले में जिला पंचायत से होने वाले विकास के लिए बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिला पंचायत के सदस्यों व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.जिला पंचायत की बजट मीटिंग मैं आज वित्तीय वर्ष 2018 -19 के पुनरक्षित बजट में 4531.596 लाख रुपए के सापेक्ष 4406. 279 लाख व्यय किएजाने का प्रावधान किया गया.वित्तीय वर्ष 2019-20 के मूल बजट में 2381.618 लाख रुपये आय के सापेक्ष 2354.697 लाख रुपये का व्यय किएजाने का प्रावधान सदन में बैठे सदस्यों की सहमति से पास किया गया.

मीटिंग में सदस्यों की समस्याओंको सुनने वाले मुख्य विकासधिकारी एस के सिंह नेबताया कि सदन में मौजूद सदस्यों ने जल निगम बिजली विभाग मंडी समिति को लेकर कई तरह की दिक्कतों को बताया. जिसके निकारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details