कन्नौज :आगामी लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पूर्व जिला पंचायत की बैठक में शोर-शराबे के बीच करीब 26 करोड़ रुपए के ज्यादा का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया.इस दौरान सदन में मौजूद सदस्यों ने कई विभागों के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए.
जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग में जमकर मढ़े गए आरोप - 26 crore of budget passed in meeting
कन्नौज जिले में आयोजित जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा हुआ. दरअसल पंचायत की बोर्ड मीटिंग में हंगामे के बीच 26 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया. इस दौरान मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
जिला पंचायत की बोर्ड मिटिंग
मीटिंग में सदस्यों की समस्याओंको सुनने वाले मुख्य विकासधिकारी एस के सिंह नेबताया कि सदन में मौजूद सदस्यों ने जल निगम बिजली विभाग मंडी समिति को लेकर कई तरह की दिक्कतों को बताया. जिसके निकारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.