उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः जल शक्ति अभियान के तहत तालाबों का हो रहा सौंदरीकरण - kannauj jal shakti abhiyan news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तालाबों को उनके मूल स्वरूप में वापस लाने के लिए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुट गया है. इसी क्रम में तालाबों में जल संरक्षण के लिए की जा रही पहल को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

तालाब की सफाई करते कर्मचारी.

By

Published : Jul 22, 2019, 2:12 PM IST

कन्नौजः जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जिले में काम शुरू हो गया है. जलभराव से होने वाली समस्याओं से लोगों को निजात मिले और बरसात का पानी बर्बाद होने से बचाया जा सके. इन तमाम मुद्दों को लेकर काम शुरू हुआ है. आने वाले समय में जल की संभावित होने वाली कमी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिले के धीरा तालाब से शुरुआत कर दी है. तालाब की सफाई व्यवस्था में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से जुटे हुए हैं.

जल शक्ति अभियान के तहत तालाबों का हो रहा सौंदरीकरण.

जानें जल शक्ति अभियान के बारे में-

  • जल शक्ति अभियान के अंतर्गत पूरे देश भर में 256 जिलों के अधिक प्रभावित 1592 विकास खंडों पर जोर दिया जा रहा है.
  • यह अभियान दो चरणों में चलाया जा रहा है, जिसमें पहला चरण 1 जुलाई 2019 से शुरू हो चुका है जो 15 सितंबर 2019 तक चलेगा.
  • दूसरा चरण 1अक्टूबर 2019 से लेकर 30 नवंबर 2019 तक चलेगा.
  • केंद्र सरकार के अधिकारी 256 जिलों के 1592 पानी की कमी वाले ब्लॉकों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए जुट गए हैं.
  • इन सभी अधिकारियों को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा निर्धारित 5 जल संरक्षण बिंदु सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है.
  • सबसे पहले शहर के बीचों-बीच तालाबों पर अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाया जा रहा है.
  • कब्जेदारों को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है.
  • तालाब में सीवर आदि गंदगी डालने वालों को भी नोटिस दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details