कन्नौज :गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित ऊंचा गांव में बने एक कोल्ड स्टोर में पुलिस ने बुधवार को अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी. पुलिस को मौके से 21 तमंचा, 490 कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने मौके से दो शातिर लोगों को भी तमंचा बनाते पकड़ा. एसपी कुंवर अनुपम सिंह के मुताबिक पकड़े गए लोग खाली कारतूसों को दोबारा बारूद भरकर लाइव राउंड के लिए तैयार करते थे. कारतूस तैयार होने के बाद तमंचों को साथ बिक्री करते थे. यह लोग खाली कारतूस कहां से लाते थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस टीम खोखा बेचने वाले शस्त्रधारकों की तलाश करेगी.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा गांव स्थित एक कोल्ड स्टोर में कुछ लोग चोरी छिपे अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal arms factory in kannauj )का भंडाफोड़ किया. पुलिस को मौके से असलहा बना रहे खाड़ेदेवर गांव निवासी राजीव कुमार व डुडवाबुजुर्ग गांव निवासी पप्पू उर्फ तहसीन को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से 315 बोर के 14, 12 बोर के 7 तमंचा, 84 जिंदा कारतूस, 406 खाली कारतूस, गन पाउडर, गंधक, पोटाश समेत अन्य सामान बरामद किया.