कन्नौज: कानून व्यवस्था को परखने के लिए कानपुर जोन आईजी मोहित अग्रवाल सोमवार को कन्नौज पहुंचे. उन्होंने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने प्रशासन के द्वारा अभियान शुरू करने के निर्देश दिए. पुलिस कर्मियों को प्रतिदिन पांच-पांच गांव जाकर विजटिंग कार्ड देकर लोगों से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सिपाहियों से उनकी बीट के बारे में जानकारी ली.
सोमवार को कानपुर जोन आई मोहित अग्रवाल ने सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद आईजी ने एसपी, एएसपी समेत चौकी प्रभारियों और सिपाहियों के साथ बैठक कर न्याय व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए.
जानकारी देते आईजी, कानपुर जोन. सिपाही करेंगे गांवों का भ्रमण
आईजी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और लोगों को जल्द न्याय दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान शुरू किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक बीट सिपाही प्रतिदिन पांच-पांच गांव का भ्रमण करेंगे. साथ ही रोजाना कम से कम 20 लोगों को विजटिंग कार्ड देकर संवाद स्थापित करेंगे. गांव-गांव चौपाल लगाकर सूचना तंत्र को मजबूत करेंगे. उन्होंने बताया कि सिपाही लेखपाल के साथ जाकर हर प्रकार की समस्या को सुनेंगे. साथ ही एक सप्ताह के भीतर उसका समाधान भी कराएंगे.
अपराधियों की हिस्ट्री की बीट सिपाहियों को हो जानकारी
आईजी ने कहा कि साल 2006 से अब तक जेल जाने वाले अपराधियों की हिस्ट्री की सभी बीट सिपाहियों को जानकारी होनी चाहिए. साथ ही जेल से छूटने के बाद उनकी आय के स्त्रोत क्या हैं. इसकी भी जानकारी सिपाहियों को होनी चाहिए. ताकि अपराधों पर लगाम लाई जा सके.
प्रधानी चुनाव से पहले पुलिस सूचना तंत्र करे मजबूत
आईजी ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अभी से तैयारियां पूरी कर ले. गांव-गांव भ्रमण कर पुलिस अपना सूचना तंत्र मजबूत करे. साथ ही छोटे-छोटे झगड़ों का निस्तारण करे, जिससे बड़ी घटनाएं होने से रोकी जा सकें. आईजी ने कोतवाली में लगे हिस्ट्रीशीटरों के पोस्टरों को चौराहों पर लगाने के निर्देश दिए, जिससे आम जनता को भी शातिर अपराधियों के बारे में जानकारी हो सके.