कन्नौज: जिले में पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य को देखते हुए जनता के सहयोग से पुलिस ने ठठिया थाने को आदर्श थाने का रूप दिया है. इसको लेकर थाने का सुन्दरीकरण भी किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर ठठिया थाने को आदर्श थाना बनाए जाने पर मंत्रोचारण के साथ थाने का उद्घाटन किया है.
आदर्श थाने का निर्माण
- कन्नौज के थाना ठठिया को आदर्श थाना बनाने के लिए जनता का पूर्ण सहयोग लिया गया है.
- पुलिस ने जनता के सहयोग के साथ ठठिया थाने का सौंदर्यीकरण किए जाने के साथ-साथ उसके जीर्णोद्धार की व्यवस्था भी पूरी तरह से की है.
- इसमें थाने के चारों ओर बाउण्ड्रीवाल और शौचालय के साथ-साथ महिला बैरक का निर्माण भी कराया गया है.
- इसके अलावा थाना परिसर में ही एक मंदिर का भी सौंदर्यीकरण किया गया है.
- इमसें मूर्ति स्थापना कर हवन पूजन करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया है.
- इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में पूजन करते हुए आदर्श थाना बनाए जाने पर थाने का उद्घाटन किया.
- इस अवसर पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल ने ठठिया थाने को आदर्श थाना बनाए जाने पर जनता का अभार प्रकट किया.
एसपी ने किया उद्घाटन
- ठठिया थाना परिसर में पिछले समय से चल रहे भवनों और मुख्य गेट के निर्माण का काम पूरा हो गया.
- काम पूरा होने के बाद एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की मौजूदगी में मुख्य गेट और भवनों का उद्घाटन किया.
- इस मौके पर उन्होंने कहा कि ठठिया थाना के सुंदरीकरण से पूरा परिसर स्वच्छ और साफ हो गया है.