कन्नौज: दहेज में एक लाख रुपये और मोटर साइकिल न मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आप-बीती सुनाई. पीड़िता ने गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचकर पति और ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. पीड़िता ने पति पर हत्या कर दूसरी शादी करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया है. साथ ही मायके में भी कुछ लोगों को भेजकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के बिर्रा गांव निवासी जूली ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि करीब पांच साल पहले एटा जनपद के हरीमन नगरिया गांव निवासी कमलेश पुत्र मुंशीलाल के साथ उसकी शादी हुई थी. तब पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन ससुरालीजन इतने दहेज में खुश नहीं हुए. शादी के बाद से ही वह अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये, बाइक और सोने की जंजीर की मांग करने लगे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करने लगे.
दहेज को लेकर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला - दहेज को लेकर मारपीट
यूपी के कन्नौज में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर पति द्वारा पत्नी को घर से निकालने का मामला सामने आया है. इसे लेकर पीड़िता ने गुरसहायगंज कोतवाली में ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. वहीं मामले में थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है.
पीड़िता ने शिकायती पत्र में कहा कि मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर पति कमलेश, सास सुशीला, जेठानी नीरज ने बीते सात जनवरी को उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. साथ ही घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह पिता के साथ मायके आ गई. आरोप लगाया कि बीते आठ जनवरी को ससुरालीजन दो अज्ञात लोगों के साथ उसके घर आए और झुमकी चोरी का आरोप लगाते हुए तलाक के लिए हस्ताक्षर करने की मांग करने लगे. विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसमें उसको गंभीर चोटें आई. पीड़िता ने पिता के साथ गुरसहायगंज कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
इसे लेकर जब थानाध्यक्ष राजा दिनेश सिंह से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. हो सकता है शिकायती पत्र मुंशी को मिला हो, मामला उनके संज्ञान में आने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी.