उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान
पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Nov 17, 2021, 12:37 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव में पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को परिजनों ने शव को फंदे पर लटकता देख कोहराम मच गया.

परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की करीब दो साल पहले शादी हुई थी. विवाद के बाद पत्नी मायके में ही रह रही थी. मृतक परिवार से अलग रह रहा था.

पत्नी के मायके से न लौटने से नाराज पति ने फांसी लगाकर दी जान

क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर बनवारी गांव निवासी करन पुत्र वेदराम की शादी करीब दो साल पहले कानपुर जनपद के बजरिया मोहल्ला निवासी निशा के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से पत्नी-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था. जिसके चलते निशा अपने मायके में रह रही थी.

करन ने पत्नी को वापस बुलाने के लिए काफी प्रयास किया. लेकिन पत्नी ससुराल आने को तैयार नहीं हुई. पत्नी के वापस न लौटने से नाराज पति ने मंगलवार रात घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुधवार को जब काफी समय तक करन घर से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने अंदर जाकर झांककर देखा. युवक का शव फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए.

चीख पुकार सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया. जांच पड़ताल करने के बाद शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...परिजनों लगाया दहेज हत्या का आरोप

मृतक की मां ने बताया कि बेटे की करीब दो साल पहले शादी हुई थी. बहू मायके में रह रही थी. फोन करने पर वह तलाक देने की बात कहती थी. जिसके चलते बेटा परेशान रहता था. दीपावली में बहू को बेटा रुपए देने भी गया था. दो दिनों से बेटा ने बातचीत करना भी बंद कर दिया था. बताया कि बेटा पहले साथ रहता था, लेकिन पत्नी की वजह से अलग रहने लगा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details