कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने बीबी के साथ मारपीट करने के बाद तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति पर पहली शादी छिपाने और धोखाधड़ी कर शादी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने मारपीट और 6 माह के बच्चे का गर्भपात होने का आरोप भी लगाया है. गुरुवार को पुलिस ने एसपी के निर्देश पर पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के फरिकापुर गांव निवासी गुलशन का निकाह करीब 20 माह पहले सारोतोप गांव निवासी इंतजार के साथ हुआ था. पिता ने सामर्थ्य के हिसाब से दान-दहेज भी दिया था, लेकिन शादी में मिले दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं हुए. अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व एक लाख रुपये की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर पति इंतजार, ससुर खुशनूर खां, सास बेबी, ननद रोशनी, फरजाना व सईमा ने गुलशन का मानसिक व शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया.
शौहर ने बीबी को दिया तीन तलाक, थाने पहुंची पीड़िता - triple talaq in kannauj
यूपी के कन्नौज में दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने बीबी के साथ मारपीट करने के बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़िता गुलशन ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर 21 अगस्त 2020 को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. मारपीट के दौरान उसका 6 माह का गर्भपात हो गया, जिसके बाद मायके पक्ष ने उसका इलाज करवाया. ठीक होने के बाद पति व ससुराल 9 अगस्त 2021 को उसके घर पर आए और दोबारा मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद पीड़िता ने एसपी दफ्तर पहुंचकर एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस ने एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज की है.
गुरुवार को पीड़िता गुलशन ने पति इंतजार, ससुर खुशनूर खां, सास बेबी, ननद रोशनी, फरजाना व सईमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि पति ने पहली शादी छिपाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर शादी की है. पहली शादी से उसके चार बच्चे हैं, जिसमें दो बच्चे उसके साथ ही रहते हैं. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-बुजुर्ग की पिटाई का मामला: परिवार लगा रहा न्याय की गुहार