कन्नौज : तीन तलाक को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं, उसके बावजदू तीन तलाक की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. तीन तलाक का नया मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पति समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी आशिया पुत्री मोहम्मद असलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाहा मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ इरशाद अली उर्फ पिंटू पुत्र सुलेमान अली के साथ हुआ था. परिजनों ने सामर्थ के हिसाब से शादी में करीब सात लाख रुपए खर्च किए थे. शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के बाद से ही पति इरशाद अली, ससुर सुलेमान अली, ननंद रुखसाना, जेठ अरमान अली, लुकमान अली, इरफान अली, जेठानी मूबीना, अफसाना व शाजिया ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.