कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देते हुए दो माह के मासूम सहित घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के जसौली गांव निवासी जुवैदा को पति शाहमुद्दीन ने तीन तलाक देकर दो माह के मासूम समेत घर से निकाल दिया. पीड़िता ने सदर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाह करीब पांच साल पहले गांव के ही शाहमुद्दीन के साथ हुआ था. शादी में उसके परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुरूप दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले खुश नहीं हुए.
पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने लगे. मारपीट और गाली-गलौज से परेशान होकर उसने मायके पक्ष के लोगों को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने मामले को पंचायत के माध्यम से निपटा दिया.