कन्नौजःतीन तलाक के खिलाफ भले ही कानून बन या हो, लेकिन मामले पहले की तरह ही बदस्तूर जारी है. कन्नौज जिले में एक विवाहिता को सिर्फ इसलिए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया, क्योंकि वो दहेज में कार लेकर नहीं आई. पीड़िता का आरोप है कि पति ने पहले उसे घर से निकाला फिर मैसेज भेजकर तीन तलाक बोल दिया.
कार न मिलने पर विवाहिता को घर से निकाला, मोबाइल पर मैसेज भेजकर दिया तलाक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में तीन तलाक का नया मामला सामने आया है. यहां दहेज में कार न मिलने पर एक पति ने दुधमुंही बच्ची के साथ महिला को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता के आरोप के मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुरालीजन उससे दहेज में कार ले आने का दबाव बना रहे थे. इसके लिए सभी उसे मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित शुरू कर दिया. यही नहीं कुछ दिन पहले बेटी को जन्म देने के बाद विवाहित को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ सौरिख थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
सौरिख कस्बा निवासी इलियास अली की बेटी अर्सिया का निकाह कानपुर जनपद के बेकनगंज थाना क्षेत्र के नजिराबाद निवासी साजेब पुत्र असलम के साथ 28 नवम्बर 2018 को हुआ था. शादी में पिता ने सामर्थ के हिसाब से खूब दान-दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही पति साबेज, जेठ शोएब व ससुर असलम समेत अन्य ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करने लगे. मांग को पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को बेटी का जन्म होने पर अर्सिया के साथ ससुरालीजनों ने मारपीट की. विरोध करने पर बच्ची समेत विवाहिता को घर से निकाल दिया. पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. पति साबेज ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया.
पति ने पति समेत पांच पर दर्ज कराई रिपोर्ट
तीन तलाक का मैसेज मिलने के बाद पीड़िता अर्सिया ने सौरिख थाना में पति साबेज, ससुर असलम, जेठ शोएब समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.