उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलेट की मांग पूरी न होने पर 5 माह की बच्ची व पत्नी को घर से निकाला - कन्नौज खबर

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर पांच माह की बच्ची समेत पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पांच माह की बच्ची व पत्नी को घर से निकाला
पांच माह की बच्ची व पत्नी को घर से निकाला

By

Published : Mar 24, 2021, 2:27 PM IST

कन्नौज : जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझिला गांव से दहेज के लिए प्रताड़ित करने का एक मामला सामने आया है. एक पति ने अतिरिक्त दहेज में बुलेट मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर पांच माह की बच्ची समेत पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत 6 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है दहेज की मांग पूरी न होने पर उसको मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. काफी मिन्नतें करने के बाद भी घर में नहीं घुसने दिया.

क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मुडेरी काजिम हुसैन गांव निवासी विक्रमादित्य की पुत्री गीता की शादी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझिला गांव निवासी रोहित के साथ 12 जुलाई 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी. पिता ने सामर्थ के हिसाब से दान दहेज दिया था. आरोप है कि ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक की मांग करने लगे. बाइक दिलाने में असमर्थता जताने पर गीता को पति रोहित, सास सुनीता, ससुर शिव प्रकाश, ननद रूचि, शिवानी व कोमिल ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया है कि मांग पूरी न होने पर सभी लोगों ने मारपीट कर पांच माह की बेटी के साथ घर से निकाल दिया. काफी मिन्नतें करने के बाद भी ससुरालीजनों ने घर में नहीं घुसने दिया. जिसके चलते एक रात दूसरे घर में रहकर गुजारनी पड़ी. अंत में उसने पिता को आपबीती सुनाई. पिता ने भी ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन कोई घर में रखने को तैयार नहीं हुआ.

पति समेत 6 पर दर्ज कराया दहेज का मुकदमा

पीड़िता गीता ने बुधवार को सदर कोतवाली पहुंचकर पति रोहित, सास सुनीता, ससुर शिव प्रकाश, ननद रूचि, शिवानी व कोमिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details