उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को बचाने में पति की करंट से मौत, पत्नी की हालत गंभीर - सराय शाह मोहम्मद गांव

कन्नौज में करंट की चपेट आई पत्नी को बचाने गए पति की झुलस कर मौत हो गई. वहीं, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
पति की करंट से मौत

By

Published : Jul 22, 2022, 5:14 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के सराय शाह मोहम्मद गांव में शुक्रवार को तार पर कपड़े फैला रही महिला करंट की चपेट में आ गई. चीख पुकार सुनकर पत्नी को बचाने आया पति भी करंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने दोनों को अलग कर आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत सराय शाह मोहम्मद गांव निवासी सुमन (42) शुक्रवार को कपड़ों की धुलाई कर घर के आंगन में लगे लोहे के तार पर सुखाने के लिए फैलाने गई थी. तार की कील में बिजली का तार छूने की वजह से करंट दौड़ गया. कपड़े फैलाने के दौरान सुमन करंट की चपेट में आ गई. पत्नी की चीख पुकार सुनकर पति राजेश्वर (45) बचाने के लिए दौड़े तो वह भी करंट की चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें:पति की मौत का सौदा, सांस-ससुर ने दिया धोखा, अब न्याय के लिए दर-दर भटक रही है महिला

करंट लगने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों को लोहे के तार से अलग किया. परिजन घायल दंपति को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने राजेश्वर को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details