कन्नौजः जिले के कोतवाली क्षेत्र के ऊचा नई बस्ती में एक शख्स ने फंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वजह सिर्फ इतनी सी थी कि उसकी पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही थी. जिससे वो खफा था. रिश्तेदारी से लौटे मा-बाप ने शव को फंदे से लटकता देख पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली इलाके के ऊंचा नई बस्ती मोहल्ला निवासी रेहान 21 पुत्र रहीस अहमद की शादी कस्बा स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी मुस्कान के साथ 20 मार्च 2020 को हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मन मुटाव चलने लगा था. जिसके चलते नाराज मुस्कान मायके चली गई. पति रेहान पत्नी को बुलाने ससुराल गया था. लेकिन पत्नी ने वापस जाने से इनकार कर दिया. जिससे नाराज पति रेहान ने कमरे में लगे पंखा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मंगलवार की सुबह जब उसके माता-पिता वापस लौटे तो बेटे का शव देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद घटना की पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नहीं लौटी रेहान की 'मुस्कान' इसे भी पढ़ें- बहू की गला दबाकर की थी हत्या, 11 महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
रेहान के पिता रहीस अहमद ने बताया कि शादी के बाद से ही बहू मुस्कान और बेटे के बीच अनबन चल रही थी. बहू कई बार बिना बताए घर से निकल जाती थी. बेटा कई बार बहू को मनाने उसके घर गया था. लेकिन हर बार बहू ने इनकार कर दिया. जिससे वो परेशान चल रहा था. जिसके बाद आज उसने ये कदम उठाया है. बेटे की मौत के बाद परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है.
फांसी लगाकर पति ने की खुदकुशी