कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित सुभाष नगर में घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और फिर कैरोसीन डालकर पत्नी को आग लगा दी. इस घटना से गंभीर रूप से झुलसी महिला को इलाज के लिए सैफई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मायके पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. वहीं घटना के बाद से ही ससुरालीजन घर में ताला डालकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
कन्नौज: विवाद के बाद पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - wife murdered in kannauj
यूपी के कन्नौज जिले में घरेलू विवाद को लेकर पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया, जिसकी इलाज के दौरान की मौत हो गई. मृतका के पिता ने बेटी की मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर मोहल्ला निवासी गिरजेश कुमार पाल की शादी साल 2002 में फर्रुखाबाद जिला के पपियापुर गांव के रहने वाले राजबहादुर पाल की बेटी रूपा देवी के साथ हुई थी. तीन बेटियां होने की वजह से पति और ससुरालीजन रूपा देवी को लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहे थे. दो दिन पहले हुए घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी के ऊपर कैरोसिन डालकर आग लगा दी. घायल महिला को इलाज के लिए सैफई मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रूपा देवी की मौत हो गई.
ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
अस्पताल में बेटी का जला हुआ शव देखकर पिता और अन्य परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. मृतका के पिता ने बेटी की मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से घटना को लेकर शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से ससुरालीजन मौके से फरार हैं.
बेटा न होने से नाराज थे ससुराल वाले
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका रूपा देवी की तीन बेटियां हैं. मृतका के पिता का आरोप है कि बेटा न होने से बेटी रूपा को ससुरालीजन प्रताड़ित करते थे. वहीं इसको लेकर रूपा ने कई बार शिकायत की, लेकिन रिश्तेदारों के बीच बैठकर सुलह-समझौता करवा दिया जाता था. उन्होंने कहा कि रूपा को बेटा होता तो शायद उसकी हत्या नहीं की जाती.
पुलिस ने कही दोषियों पर कार्रवाई की बात
घटना को लेकर कोतवाल शैलेन्द्र कुमार मिश्रा का कहना है कि मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों को आधार बनाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.