कन्नौज:जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची उसकी बहन की भी जमकर पिटाई कर दी. इस मामले को लेकर दोनों पीड़ित बहनों ने सदर कोतवाली पर आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. इस दौरान पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके साथ-साथ अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गई है, जिससे और लोगों को भी गंभीर चोट आयी है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पति ने पत्नी सहित ससुरालियों को बेरहमी से पीटा
पत्नी ने अपने ही पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति सर्वेश कुमार शराबी है जो आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता रहता है. पीड़िता ने अपनी बहन को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पीड़िता की बहन उसके ससुराल पहुंची और बहन के पति को समझाया बुझाया. सुबह फिर बात बिगड़ गई और आरोपी पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंची बहन की भी जमकर पिटाई कर दी. पीड़िता ने आरोपी पति समेत उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.