उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को पीटा, रिर्पोट दर्ज - husband beat wife

यूपी के कन्नौज में अतिरिक्त दहेज न मिलने पर पति और ससुरालीजनों ने विवाहिता को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

By

Published : Mar 4, 2021, 1:41 PM IST

कन्नौज : जिले में दहेज प्रताड़ना का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दहेज में बाइक न मिलने पर विवाहिता को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पिटाई से बेहोश होने के बाद ससुरालीजन तिर्वा क्रॉसिंग पर विवाहिता को छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता ने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने ससुरालीजनों पर भूखा-प्यास रखने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के जुकईया गांव निवासी मेघनाथ की पुत्री बबली की शादी 21 मई 2017 को तालग्राम थाना क्षेत्र के पड़ारीखेड़ा गांव निवासी बलराम के साथ हुई थी. पिता ने अपने सामर्थ के अनुसार दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद से पति बलराम, ससुर सरमन, सास मौनश्री, जेठ उमाशंकर, जेठानी पूनम अतिरिक्त दहेज में बाइक और सोने की चेन की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर सभी लोगों ने विवाहिता का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.

आरोप लगाया है कि बीते 26 फरवरी को पति बलराम ने बबली को कमरे में बंद कर दिया था. साथ ही उसको भूखा प्यासा रखा. वहीं 28 फरवरी को उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. ससुरालीजनों की पिटाई से विवाहिता बेहोश हो गई. विवाहिता के बेहोश होने पर पति और ससुरालीजनों ने कार में डालकर तिर्वा क्रॉसिंग पर सड़क पर फेंककर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पति समेत 5 पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पीड़िता सदर कोतवाली पहुंची. इस दौरान उसने पति बलराम, ससुर सरमन, सास मौनश्री, जेठ उमाशंकर, जेठानी पूनम पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details