उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: बारिश के चलते मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत, 2 घायल - house collapsed due to heavy rain

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है. यूपी के जौनपुर जिले में बारिश के कारण मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारिश के चलते मकान गिरने से दंपति की मौत.

By

Published : Oct 4, 2019, 3:46 PM IST

जौनपुर: जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के निंदुरपुर गांव में गुरुवार सुबह बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से युवक मुकेश और उसकी गर्भवती पत्नी की मौत हो गई. मुकेश की भाभी मीना और उनका बेटा गोलू घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बारिश के चलते मकान गिरने से दंपति की मौत.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के मड़ियाहूं के निदुरपुर का है.
  • निदुरपुर में बारिश के चलते एक मकान धराशाई हो गया.
  • मकान की चपेट में एक अन्य कच्चा मकान आने से ढह गया.
  • घटना में मकान में सो रहे दंपति मुकेश और उनकी पत्नी की दबकर मौत हो गई.
  • इस घटना में मुकेश की भाभी मीना और उनका बेटा गोलू घायल हो गया.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंत्री पर विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन

गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते ग्राम निदुरपुर में कच्चा मकान गिरने से दंपति की मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो अन्य घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-अवधेश कुमार शुक्ला, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details