उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या करने वाला आरोपी पति व सास गिरफ्तार - kannauj hindi news

कन्नौज में दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती महिला की हत्या करने वाले आरोपी पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

कोतवाली गुरसहायगंज.
कोतवाली गुरसहायगंज.

By

Published : Sep 26, 2020, 11:18 AM IST

कन्नौज: दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति व सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. हैवान पति ने हत्या के बाद पत्नी के हाथों में कील ठोंक दी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता को तड़पा-तड़पाकर मारने की बात सामने आई थी.

गुरसहागंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज में बीते बुधवार को दहेज न मिलने से नाराज पति शरीफ, सास बानो बेगम, ननद रुखसार व मोहल्ले के आशिक के साथ मिलकर नाजरीन बेल्ट, सरिया, डंडों से गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. ससुरालीजनों का जब इतने से ही मन नहीं भरा तो उसके हाथों में कील ठोंक दिया. विवाहिता नाजरीन की मौत के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. सौरिख थाना क्षेत्र के खोजीपुर गांव निवासी मृतका के पिता सलीम ने दामाद समेत सभी आरोपियों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीओ सिटी शिव प्रताप के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पति शरीफ व उसकी मां बानो बेगम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. सीओ सिटी ने बताया कि अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम की छापेमारी जारी है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतका नाजरीन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 25 चोटों के निशान मिलने की पुष्टि हुई थी. साथ ही हाथों में कीलें ठोंकने के भी निशान मिले थे. हत्यारोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details