कन्नौज: मामला जिले के छिबरामऊ क्षेत्र में शाहजहांपुर प्राथमिक विद्यालय का है. जब अध्यापिका से लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में पूछा गया तो वह इधर-उधर झांकती हुई नजर आईं. ऐसे में ये शिक्षक बच्चों के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं. यूपी में भले ही शिक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हों, लेकिन विद्यालय में आज भी ऐसे अध्यापक तैनात हैं, जो शिक्षा के स्तर को लगातार नीचे गिरा रहे हैं.
सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को सभी विद्यालय खोलने का आदेश दिया गया. इस दिन महात्मा गांधी की जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बच्चों को अध्यापकों द्वारा बताया जाना था. साथ ही उनके जीवनकाल में किए गए कार्यों की उपलब्धियों को बच्चों को बताने के आदेश जारी हुए. ये बच्चे उनके बारे में जानते तक नहीं कि वह कौन थे, देश की आजादी में महात्मा गांधी ने क्या योगदान दिया. हमारे देश के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी आखिर कौन थे, यह बच्चों को पता तक नहीं है. इसे भी पढे़ें:- महात्मा गांधी की 150वीं जयंत्री पर विधानसभा में विशेष सत्र का आयोजन
अध्यापक गिरा रहे शिक्षा का स्तर
यूपी में शिक्षा पर भले ही करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हों, लेकिन प्राथमिक विद्यालयों में आज भी ऐसे अध्यापक तैनात हैं, जो शिक्षा के स्तर को लगातार नीचे गिरा रहे हैं. जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कन्नौज के शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा गया.
जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि स्कूल में अध्यापिका फोन पर बात करती रहती हैं. जब उनसे कुछ पूछने जाते हैं तो अध्यापिका डाट के भगा देती हैं और खेलने के लिए कहती हैं.