कन्नौज: पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बारिश कच्चे मकानों के लिए मुसीबत बन रही है. बारिश के चलते तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ललिकापुर गांव में एक कच्चा मकान ढह गया. मलबे में दबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया.
क्या है पूरा मामला:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ललकियापुर गांव निवासी रामस्नेही मजदूरी कर परिवार का पेट पालते है. वह परिवार के साथ कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहे हैं. रविवार की देर रात बारिश के कारण उनका कच्चा मकान ढह गया. मकान में सो रहे बेटा अवनीश (16) व आलोक (14) मलबे में दब गए. जबकि अन्य परिजन पन्नी तानकर मकान के बाहर सो रहे थे. मकान धराशाई होते ही भगदड़ मच गई. ग्रामीणों व परिजनों ने आनन फानन में मलबा हटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला.
परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई. राजस्व की टीम ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को मोचर्री में रखवा दिया. परिजनों के मुताबिक तीन बार आवास के लिए नाम आया था. लेकिन रिश्वत न दे पाने की वजह से नाम काट दिया जाता था. परिवार कच्चे मकान के आगे पीछे पन्नी तानकर गुजर बसकर कर रहा था.