कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-91 के किनारे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में होटल कर्मी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने होटल मालिक पर रुपये के लेनदेन के विवाद पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने होटल संचालक पर आए दिन मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सौरिख थाना के चपुन्ना चौकी क्षेत्र के जरियापुर गांव निवासी संजीव चतुर्वेदी छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सुंदर सराय में स्थित श्याम रथ होटल में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार को संजीव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव नेशनल हाईवे-91 के किनारे बने नाला में पड़ा मिला. शव को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे परिजनों ने होटल मालिक पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि होटल मालिक भंपी गुप्ता ने एक दिन पहले 2 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर मारपीट की थी. आरोप है कि होटल मालिक आए दिन गाली गलौज व मारपीट करता था. कहा कि रुपये के लेनदेन को लेकर होटल मालिक ने पीट पीटकर हत्या कर शव को नाला में फेंक दिया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.