उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन 31 मार्च तक बंद - मां अन्नपूर्णा मंदिर बंद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मुख्य ऐतिहासिक मंदिरों को 31 मार्च तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन भक्त व्हाट्सएप पर अपना फोन नंबर रजिस्टर करा कर भगवान के दर्शन कर सकते हैं.

कन्नौज समाचार
कन्नौज में ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन 31 मार्च तक बंद

By

Published : Mar 21, 2020, 5:11 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी ऐतिहासिक मंदिरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. मंदिर में केवल पुजारी ही आरती पूजा के लिए रहेंगे इसके अलावा मंदिर में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर समिति ने इस दौरान शिवलिंग के दर्शन करने के लिए खास व्यवस्था की है, जिससे आप घर बैठे व्हाट्सअप के माध्यम से गौरीशंकर मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. मंदिर समिति का कहना है कि बाबा के जो भी भक्त दर्शन करना चाहते हैं, वो अपना नम्बर मंदिर समिति को उपलब्ध करा दें, जिससे व्हाट्सअप के माध्यम से आपको प्रातःकाल और सांयकाल बाबा के दर्शन प्राप्त होते रहेंगे.

कन्नौज में ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन 31 मार्च तक बंद

शहर के मुख्य मंदिरों को किया गया बंद

कन्नौज शहर के मुख्य ऐतिहासिक सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर, मां फूलमती देवी मंदिर, मां क्षेमकलीदेवी मंदिर, मां सिंहवाहिनी, राधाकृष्ण मंदिर, गोबर्धनी देवी मंदिर और मां अन्नपूर्णा मंदिर के पट बंद कर दिए गए हैं ताकि मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जमा न हो सके. मंदिर के बाहर पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं, जिससे लोगों में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाई जा सके.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर बंद, 24 मार्च तक करना होगा इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details