उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लॉकडाउन के चलते जिला न्यायालयों में मुकदमों की तारीखें बढ़ीं - जिला जज मुशीर अहमद अब्बासी

कोविड-19 को लेकर उच्च न्यायालय से भेजे गए पत्र के बाद जिले के सभी न्यायालयों में आगे की तारीखें लगा दी गई हैं. यह सभी तारीखें कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण बढ़ाई गई हैं.

kannauj news
जिला एंव सत्र न्यायालय कन्नौज

By

Published : Apr 16, 2020, 10:43 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में उच्च न्यायालय द्वारा भेजे गए एक लेटर के माध्यम से जानकारी दी गयी है कि जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी न्यायालयों में आगे की तारीखें बढ़ा दी गई हैं. यह सभी तारीखें कोरोना संक्रमण की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण बढ़ाई गई हैं.

जिला जज मुशीर अहमद अब्बासी ने बताया कि 15 अप्रैल से दो मई के बीच दीवानी व फौजदारी मुकदमों की तारीखें आगे लगा दी गई हैं. 15 अप्रैल वाले फौजदारी व दीवानी वादों की सुनवाई 16 मई को की जाएगी. 16 अप्रैल वाले मुकदमे 18 मई, 17 तारीख वाले 19 मई, 18 अप्रैल वाले 20 मई, 20 अप्रैल के 21 मई को, 21 अप्रैल वाले 27 मई को, 22 अप्रैल वाले 28 मई को, 23 अप्रैल वाले 29 मई को और 24 अप्रैल वाले मुकदमों की सुनवाई 30 मई को की जाएगी.

इसी तरह से 27 अप्रैल को होने वाली फौजदारी के मुकदमे एक जून को, 28 अप्रैल वाले 2 जून को, 29 अप्रैल के वाले 3 जून को, 30 अप्रैल वाले 4 जून को, एक मई वाले 5 जून को, 2 मई वाले 6 जून को सुने जाएंगे. दीवानी वादों की सुनवाई जून में अवकाश की वजह से नहीं होती है, इसलिए 27 अप्रैल के वादों की सुनवाई 1 जुलाई को 28 अप्रैल वाले 2 जुलाई को, 29 अप्रैल वाले 3 जुलाई को, 30 अप्रैल वाले 4 जुलाई को, एक मई वाले 6 जुलाई को और दो मई वाले 7 जुलाई को सुनवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details