उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सप्रेस-वे पर बदल रहे थे कार का पहिया, DCM ने रौंदा - up kannauj

कन्नौज जिले में एक तेज रफ्तार DCM ने चार लोगों को उस वक्त कुचल दिया जब सभी कार का पहिया बदल रहे थे. हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

DCM ने रौंदा
DCM ने रौंदा

By

Published : Sep 8, 2021, 11:03 AM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के तालग्राम थाना क्षेत्र के 168 किलोमीटर के पास दर्दनाक हादसा हो गया. कार का पहिया बदल रहे लोगों को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया. हादसे में एक कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव को मोचर्री में रखवा दिया है. साथ ही परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. कार सवार सभी लोग राजस्थान से बिहार जा रहे थे.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार राजस्थान के बादरा निवासी दीपक, धनराज पुत्रगण लालचंद्र, महेश, लालचंद्र पुत्रगण हरिराम और मीनू कार से बुधवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से होकर राजस्थान से बिहार जा रही थीं. जैसे ही उनकी कार तालग्राम थाना क्षेत्र के 168 किलोमीटर के पास पहुंची. तभी कार का टायर पंचर हो गया. कार सवार उतरकर कार का टायर बदल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने सभी लोगों को रौंद दिया. हादसे में लालचंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दीपक, धनराज, महेश गंभीर रूप से घायल हो गए.

DCM ने रौंदा

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा व तालग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. टीम ने आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद मोचर्री में रखवा दिया. हादसे में कार सवार महिला बाल बाल बच गई. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गए है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया संपन्न होगी. पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details