उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कम्युनिटी किचन में बन रहा हेल्दी खाना, बुजुर्गों को दी जा रही तवे की रोटियां - कन्नौज में खाने की फूड डिलीवरी

कन्नौज में कम्युनिटी किचन का संचालन अच्छे से किया जा रहा है. सभी जरूरतमंदों तक फूड पैकेट्स पहुंचाए जा रहे हैं. साथ ही लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए खाना बनाया जा रहा है.

kannauj
तवे की रोटियां

By

Published : Apr 27, 2020, 12:48 PM IST

कन्नौज: तहसील परिसर में स्थापित कम्युनिटी किचन में बनने वाले भोजन के पैकेट गरीबों तक पहुचांने का चुनौतीपूर्ण कार्य भी अधिकारी व कर्मचारी बेहतर ढंग से कर रहे हैं. गरीबों के लंच पैकेट में पूड़ी-कचौड़ी के साथ तवे पर बनी रोटियां भी दी जा रही हैं. इस मामले को लेकर जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखते हुए ही उन लोगों की मांग पर तवे की रोटियां बनवा कर लंच पैकेट में दी जा रही हैं.

सामुदायिक रसोई का कंट्रोल रूम.

कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के लिए करीब 12 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर रहते हैं. हर दिन दर्ज होने वाली शिकायतों का निस्तारण एसडीएम अपूर्वा यादव की देखरेख में किया जा रहा है.

इस कम्युनिटी किचन में हर दिन करीब आठ सौ से एक हजार तक लंच पैकेट्स सुबह-शाम तैयार कराए जा रहे हैं. इन लंच पैकेट्स को तहसील स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में गरीबों तक पहुंचाने का काम भी बखूबी किया जा रहा है. सबसे खास बात यह है कि कम्युनिटी किचन में गरीब बुजुर्गों की सेहत का भी खास ख्याल रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details