उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना से जंग में सक्रिय की जाएंगी ग्राम पंचायतों की स्वास्थ्य समितियां

यूपी के कन्नौज में कोरोना से निपटने के लिए ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य समितियां सक्रिय की जाएंगी. इस समिति में ऐसे लोगों को सदस्य बनाया जाएगा जो इसके प्रति जागरूक हों.

कोरोना की जंग में सक्रिय की जाएंगी ग्राम पंचायतों की स्वास्थ्य समितियां
कोरोना की जंग में सक्रिय की जाएंगी ग्राम पंचायतों की स्वास्थ्य समितियां

By

Published : Apr 6, 2020, 1:53 PM IST

कन्नौज:जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य समितियां सक्रिय की जाएंगी. साथ ही ग्रामीण स्वयंसेवी बल का सहयोग लिया जाएगा. ये समितियां स्वास्थ्य, महामारी, आपदा में काम करेंगी. डीपीआरओ जितेंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए ग्राम पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों और स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति को सक्रिय करना होगा.

जागरूक लोगों को ही बनाया जाएगा सदस्य
समिति में शामिल हर सदस्य महामारी, बीमारी और बचाव को लेकर जागरूक हो. इसके साथ ही गांव वालों की मदद करने के सक्षम हो. ऐसे लोगों को ही समिति में रखा जाएगा. डीपीआरओ जितेंद्र मिश्र ने बताया कि शासनादेश मिल गया है. जिले के प्रधानों और सचिवों को भेज दिया गया है. सभी से प्रमुख सचिव के आदेशों का पालन कराने को कहा गया है.

कोरोना महामारी और अन्य दिक्कतों से निपटने के लिए जो जरूरी इंतजाम हैं, समितियों के लोग करेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य समितियां पहले ही बनी थीं.
जितेंद्र कुमार मिश्र, डीपीआरओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details