उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: वातावरण की शुद्धि के लिए किया हवन का आयोजन - कन्नौज में हवन का आयोजन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने वातावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. यज्ञ का आयोजन कराने वाले लोगों का मानना है कि ऐसे हवन-पूजन से देश का वातारवरण शुद्ध होगा और हम कोरोना जैसे वायरस को शुद्ध वातावरण से हराने में सफल होंगे.

वातावरण की शुद्धि के लिए किया गया हवन.
वातावरण की शुद्धि के लिए किया गया हवन.

By

Published : Mar 24, 2020, 4:41 PM IST

कन्नौज: विश्व में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना जैसी घातक बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. कोरोना को हराना देश के लिए एक बड़ी चुनौती है. इससे बचाव के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके. वहीं कुछ लोग इस महामारी को दैवीय आपदा का भी रूप दे रहे हैं और इससे बचने के लिए हवन-पूजन कर रहे हैं.

वातावरण की शुद्धि के लिए किया गया हवन.

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के महमूदपुर खास गांव में कोरोना के प्रकोप को लेकर मां काली मंदिर में हवन-पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुकेश द्विवेदी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हवन किया. मुकेश ने बताया कि कोरोना से सम्बन्धित जो आपदा चल रही है, उसके लिए हमने मां भगवती के पास एक हवन का कार्यक्रम आयोजित किया था. देश हित के लिए हम लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी लोग अपना-अपना बचाव रखें और देशहित के लिए सहयोग करें.

इसे भी पढ़ें-यूपी के 51 मेडिकल कॉलेजों में स्थापित होंगे कोविड-19 अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details