कन्नौजःइत्रनगरी में चंदन तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ शहर के हाजीगंज मोहल्ले में छापे मारा. छापेमारी के दौरान टीम ने यहां से एक चंदन तस्कर को दबोच लिया. टीम कागजी कार्रवाई के बाद तस्कर को पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम चंदन तस्करी में आया था. फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है.
इत्रनगरी में इत्र का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है. ऐसे में यहां पर चंदन की लकड़ी की भी मांग खूब रहती है. इसी के चलते बड़े पैमाने पर चंदन तस्करी का काम भी होता है. चंदन तस्करी के मामले में गुजरात पुलिस ने रविवार को सदर कोतवाली पुलिस की मदद से हाजीगंज मोहल्ला में छापा मारा था.
गुजरात पुलिस ने कन्नौज में मारा छापा, चंदन तस्कर को साथ ले गई - Raid in Kannauj
गुजरात पुलिस ने रविवार को कन्नौज में छापा मारा. यहां से एक चंदन तस्कर को पकड़कर पुलिस गुजरात ले गई है.
गुजरात पुलिस ने कन्नौज में मारा छापा, चंदन तस्कर को साथ ले गई
टीम ने लईक अली पुत्र इदरीश अली को हिरासत में ले लिया. गुजरात से चंदन तस्करी के मामले में आरोपी का नाम सामने आया था. कार्रवाई के दौरान गुजरात पुलिस के साथ कन्नौज एसओजी प्रभारी विक्रम सिंह भी मौजूद रहे. टीम लईक अली को लेकर थाने आ गई. वहां से उसे पूछताछ के लिए गुजरात ले गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप