कन्नौजःजिले में जीएसटी टीम ने सदर कोतवाली के कचहरी टोला में गुरुवार को छापेमारी की. जीएसटी टीम की जांच में इत्र कारोबारी बबुआ गुप्ता के यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की बात सामने आई है. टीम को 84 लाख रुपए का माल बिना पेपर के मिला. इसके साथ ही करीब तीन साल से कारोबारी का टैक्स भी कम दर्ज किया गया. जिस पर जीएसटी टीम ने 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. टीम ने तीन दिन के भीतर जुर्माने की रकम जमा करने का वक्त दिया है. छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी के कारखाना, कोल्ड स्टोरेज में कागजात और कम्प्यूटर भी खंगाले गए. कारोबारी पर टैक्स चोरी के मामले में करीब तीन माह तक लगातार विवेचना चलेगी.
ये है पूरा मामलाःकन्नौजसदर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी टोला मोहल्ले के निवासी संजय गुप्ता उर्फ बबुआ गुप्ता इत्र कारोबारी है. उनकी केबी अरोमा और फ्लावर परफ्यूमर मैन्युफैक्चरिंग नाम से दो फर्म रजिस्टर है. गुरूवार को टैक्स चोरी के शक में फतेहगढ़ और इटावा की संयुक्त जीएसटी टीम ने इत्र कारोबारी के यहां छापा मारा. टीम ने फर्म के कारखाने, कोल्ड स्टोरेज में कागजातों की जांच की. इस दौरान टीम के जांच में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की बात सामने आई है. करीब तीन वर्षों से कारोबारी का टैक्स कम दर्ज की गयी साथ ही टीम को दोनों फर्मों में टैक्स चोरी के पूख्ता सबूत मिले है.