कन्नौज :जिले के छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र में पीपल चौराहे के पास एक किराने की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देखकर लोगों ने फायर बिग्रेड टीम व दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर बिग्रेड व स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया. काफी प्रयास के बाद आग बुझा दी गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, छिबरामऊ कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला निवासी मनोहर लाल गुप्ता की पीपल चौराहा पर 'मनोहर किराना स्टोर' नाम से दुकान थी. हर रोज की तरह वह मंगलवार की शाम को दुकान बंद करके अपने घर चले गए. इसके बाद देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई.