उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शॉर्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - kannauj grocery shop caught fire

कन्नौज में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र गुड मंडी में स्थित किराना दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई. पड़ोसियों ने समर चलाकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद दुकान मालिक और परिजनों को बाहर निकाला गया.

शॉर्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग
शॉर्ट-सर्किट से दुकान में लगी आग

By

Published : Aug 8, 2021, 10:43 AM IST

कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र गुड मंडी में स्थित किराना दुकान में शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख पड़ोसियों ने समर चलाकर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के बाद दुकान मालिक और परिजनों को बाहर निकाला गया. आग से करीब 5 पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. दुकान के ऊपर ही मकान में दुकानदार परिवार के साथ रहता है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गुड़ मड़ी में अमित गुप्ता पुत्र प्रेम चंद्र गुप्ता की परचून व फैशनरी की दुकान है. दुकान के ऊपर ही वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. रविवार तड़के शॉर्ट-सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. दुकान से धुआं व आग को निकलता देखकर लोगों को जानकारी हुई. आग की लपटों को उठता देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें:बागपत : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, चोरी की 14 बाइकें बरामद

लोगों ने शोरगुल मचाकर दुकानदार को आग लगने की जानकारी दी. दुकान में आग लगने पर परिवार मकान के अंदर ही फंस गया. पड़ोसियों ने समर और हैंडपंप की मदद से आग पर काबू पाया. आग पर काबू के बाद परिवार को बाहर निकाला. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया. बताया जा रहा है कि आग से करीब पांच लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. फायर बिग्रेड के समय से न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details