उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज करने पर भड़के प्रधान - कन्नौज में अवैध मिट्टी खनन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक प्रधान के मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने सीज कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से कई प्रधान भड़क गए. नाराज प्रधानों ने सदर ब्लॉक में नारेबाजी करते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप है खनन की अनुमति होने के बाद भी पुलिस ने गलत कार्रवाई की है.

kannauj news
पुलिस के खिलाफ प्रधानों का प्रदर्शन.

By

Published : Oct 9, 2020, 7:41 PM IST

कन्नौज: मिट्टी खनन में लगे दो ट्रैक्टरों को सीज करने पर नाराज कई ग्राम प्रधान शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए. कछौहा प्रधान के समर्थन में तमाम प्रधानों ने सदर ब्लॉक में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि मिट्टी खनन की अनुमति होने के बावजूद पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है. प्रधानों ने कहा कि मिट्टी की ढुलाई पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के लिए की जा रही थी. आक्रोशित प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है.


ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रामलैड़ते की अगुवाई में ग्राम प्रधान अरविंद कटियार, हरिपाल राजपूत, बलवीर ठाकुर, सर्वेश दुबे, शशिकांत कटियार, गीता देवी, मनोज कुमार, शिव नरेश, सुधीर, सीमा, नूर अहमद, श्याम मुरारी समेत कई प्रधान सदर ब्लॉक परिसर पहुंचे. प्रधानों ने पुलिस पर गलत तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि पुलिस ने कछौहा ग्राम प्रधान के मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को गलत तरीके से पकड़कर सीज कर दिया. विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रधानों ने डीएम को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के लिए जा रही थी मिट्टी
ग्राम प्रधान अरविंद ने बताया कि मिट्टी ढुलाई के लिए खनन विभाग से अनुमति ली गई थी. गांव में बन रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी ढुलाई की जा रही थे, लेकिन पुलिस पूर्व प्रधान व सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर फर्जी मुकदमा लगाकर प्रताड़ित कर रही है. उनका कहना था कि न्याय न मिलने पर सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details