उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

कन्नौज के सौरिख विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज विभाग के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा ने अमर्यादित तथ्यहीन और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

etv bharat
ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

By

Published : May 28, 2022, 6:11 PM IST

कन्नौजः जिले सौरिख विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज विभाग के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा ने अमर्यादित तथ्यहीन और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है. बता दें कि ग्राम पंचायत अधिकारी पर पहले भी बिना कार्य के धन निकालने और शासकीय कार्यों में लापरवाही और उदासीनता के आरोप लग चुके हैं.

दरअसल, जिले में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सरकारी विभागों के कई व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है. जिला पंचायत राज विभाग का जीपीडीपी का एक ग्रुप संचालित है. जिसमें शासकीय कार्यों और योजनाओं का संचालन के लिए सूचनाएं आदान-प्रदान की जाती है. सौरिख विकास खंड में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात कृष्ण कुमार ने ग्रुप पर अमर्यादित तथ्यहीन, निराधार और अभद्र टिप्पणी कर दी. जिस पर आपत्ति जताई गई. अधोहस्ताक्षरी आपत्ति के बावजूद उन्होंने दोबारा अमर्यादित टिप्पणी कर दी.

इसे भी पढ़ें- हर्ष फायरिंग मामले में 5 पर मुकदमा, रंजिशन हमले का आरोप

व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी करने के मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा ने कृष्ण कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने ने ग्राम पंचायत वीलमपुर में पंचायत भवन निर्माण के दौरान मनरेगा योजना के तहत बड़ी मात्रा में धन निकालने के बाद भी करीब डेढ़ साल बाद भी पंचायत भवन का काम पूरा नहीं कराया. इससे पूर्व भी एक फरवरी 2019 को भी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details