कन्नौजः जिले सौरिख विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज विभाग के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. डीपीआरओ जितेंद्र मिश्रा ने अमर्यादित तथ्यहीन और अभद्र टिप्पणी करने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है. बता दें कि ग्राम पंचायत अधिकारी पर पहले भी बिना कार्य के धन निकालने और शासकीय कार्यों में लापरवाही और उदासीनता के आरोप लग चुके हैं.
दरअसल, जिले में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सरकारी विभागों के कई व्हाट्सएप ग्रुप संचालित है. जिला पंचायत राज विभाग का जीपीडीपी का एक ग्रुप संचालित है. जिसमें शासकीय कार्यों और योजनाओं का संचालन के लिए सूचनाएं आदान-प्रदान की जाती है. सौरिख विकास खंड में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात कृष्ण कुमार ने ग्रुप पर अमर्यादित तथ्यहीन, निराधार और अभद्र टिप्पणी कर दी. जिस पर आपत्ति जताई गई. अधोहस्ताक्षरी आपत्ति के बावजूद उन्होंने दोबारा अमर्यादित टिप्पणी कर दी.