उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: माहौल खराब करने के लिए अराजक तत्व कर रहे हैं आपत्तिजनक टिप्पणी - कन्नौज की खबर

यूपी के हर जिले में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है. कन्नौज भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन कुछ लोग इस माहौल को बिगाड़ने में लगे हैं. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी. जिसको लेकर योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की है.

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर योगी सेना ने की पुसिस से शिकायत.

By

Published : Sep 4, 2019, 10:25 PM IST

कन्नौज:इत्र नगरी कन्नौज को धार्मिक नगरी भी कहा जाता है और यही कारण है कि इन दिनों जिले में गणेश महोत्सव की भी धूम है. कुछ अराजकतत्व इस धार्मिक माहौल को खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. इस बात की शिकायत शहर में योगी सेना के लोगों ने कन्नौज सदर कोतवाली पहुंचकर पुलिस से की. जिसको लेकर कन्नौज पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर योगी सेना ने की पुसिस से शिकायत.

धार्मिक माहौल को खराब करने की कोशिश

  • जिले में इन दिनों गणेश उत्सव की धूम है और अराजकतत्व ऐसे ही मौको की तलाश में रहते हैं.
  • इस माहौल को बिगाड़ने के लिए जिले के एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी की गई.
  • जिसके विरोध में योगी सेना के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
  • पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

शोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी एक व्यक्ति द्वारा डाली गई थी और उसका संज्ञान हमारे मीडिया सेल के पास आने पर स्थानीय कन्नौज पुलिस सक्रिय हुई है. इसमें प्रार्थनापत्र भी प्राप्त हुआ है, और उस प्रार्थनापत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
-अमरेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details