उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: गोल्डन कार्ड धारक कोरोना मरीजों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ - कन्नौज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिले में इस योजना के तहत कोरोनावायरस से पीड़ित 33 मरीजों को अब तक एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा पर भर्ती कराया गया है.

kannauj news
गोल्डन कार्ड धारक कोरोना मरीजों को मिलेगा लाभ.

By

Published : Sep 3, 2020, 12:42 PM IST

कन्नौज:जिले मेंआयुष्मान भारत योजना के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. जिले में इस योजना के तहत कोरोनावायरस से पीड़ित 33 मरीजों को अब तक एल-1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा पर भर्ती कराया गया है. साथ ही मरीज आयुष्मान योजना में चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में भी जाकर इलाज करा सकते हैं.

सीएमओ डॉ. के स्वरूप ने बताया कि जिले के कुछ अस्पतालों को कोविड-19 समर्पित चिकित्सालय घोषित किया गया है. इसके साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत उन्हीं का उपचार किया जा सकता है, जो गोल्डन कार्ड धारक हैं. यदि लाभार्थी का गोल्डन कार्ड नहीं बना है तो आरोग्य मित्र या सामुदायिक केंद्रों पर जाकर निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनवाकर उपचार करवा सकते हैं.

आयुष्मान योजना के नोडल अधिकारी डॉ. जेपी सलोनिया ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को इसका लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 4101 मरीज आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं, जिसमें 33 कोरोना मरीज का आयुष्मान योजना के तहत इलाज किया जा रहा है. इस दौरान ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जो कोरोना पॉजीटिव होने के साथ आष्युमान के लाभार्थी हैं. इन लोगों के गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में मास्क व दो गज दूरी का ध्यान रखें.


इन अस्पतालों में गोल्डन कार्ड लाभार्थी करा सकते है इलाज
डॉ. सलोनिया ने बताया कि जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा, जिला अस्पताल कन्नौज, जिला महिला चिकित्सालय कन्नौज, 100 शैय्या चिकित्सालय छिबरामऊ सहित सभी 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 13 प्राइवेट अस्पतालों को योजना से संबद्ध किया गया है.

पांच लाख तक मिलेगा इलाज
जिला प्रोग्राम क्वार्डिनेटर डॉ.सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 1,18,680 परिवार लाभ के पात्र हैं. इस योजना में शामिल परिवार को पांच लाख रुपये तक के इलाज का लाभ दिया जा रहा है. अभी तक 99,176 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं. साथ ही जनपद के सभी आठ ब्लॉकों में चिन्हित 1,873 प्रवासी कामगारों परिवार के 510 लोगों के गोल्डनकार्ड बनाए जा चुके हैं.उन्होंने बताया कि जिनके पास गोल्डन कार्ड होगा और वह कोरोना पॉजीटिव होते हैं, तो उनका इलाज कार्ड को दिखाने पर मुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details