कन्नौज:जिले में धर्म और नाम बदलकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस दौरान युवक ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया. युवक और उसके परिजन छात्रा पर निकाह करने का दबाव बना रहे हैं. पीड़िता ने रविवार को आरोपी युवक समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रविवार देर रात आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीएससी की छात्रा ने नाहर घाटी गांव निवासी आरिफ उर्फ तनवीर मिर्जा, उसके चचेरे भाई नूर आलम, बड़े भाई शहनाज और भाभी बेबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया है कि वह बीएससी के साथ-साथ आईटीआई की डिग्री भी प्राप्त कर चुकी है. मई 2021 में आरिफ उर्फ तनवीर ने अमित बनकर उसके पास फोन किया और दोस्ती कर ली. इसके बाद वह फोन पर बात करने लगा. इस दौरान उसकी रेलवे विभाग के बड़े अधिकारियों से जान पहचान है और उसकी नौकरी लगवाने की बात कही.
पीड़िता ने बताया कि उसने कई बार मना किया, लेकिन आरिफ बार-बार फोन कर नौकरी लगवाने की बात कहता रहा. कुछ दिन बाद उसने शैक्षिक प्रमाण पत्र और फोटो लेकर कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बुलाया. लेकिन वह मिलने नहीं कही. इसके बाद आरिफ ने वैकेंसी निकलने पर कागजात लेकर कन्नौज आने को कहा.