उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण, पुलिस बता रही साजिश

यूपी के कन्नौज जिले स्थित गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रही एक बच्ची का बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया. अपहरण मामले की जांच मे जुटी पुलिस का कहना है कि पिता ने पड़ोसी को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए यह झूठी साजिश रची है.

घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण
घर के बाहर खेल रही बच्ची का अपहरण

By

Published : Oct 31, 2020, 10:59 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित कुड़रीपुरवा गांव निवासी एक शख्स की 10 वर्षीय बेटी का बीते शुक्रवार की रात कुछ बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया. इस दौरान बचाने आई सौतेली मां के साथ भी बाइक सवार युवकों ने हाथापाई की थी. अपहरण की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस की जांच में अपहरण की घटना गलत निकली. पुलिस के मुताबिक पिता ने पड़ोसी को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए साले के साथ मिलकर अपहरण की झूठी साजिश रची है. बताया जा रहा है कि लड़की का पिता 308 मुकदमे का आरोपी है. फिलहाल पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़रीपुरवा गांव निवासी एक व्यक्ति की 10 वर्षीय बेटी को बीते शुक्रवार की रात अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी बाइक सवार पांच लोगों ने बच्ची को जबरन बाइक पर बैठाकर फरार हो गए. चीख-पुकार सुनकर बचाने आई सौतेली मां के साथ युवकों ने धक्का-मुक्की कर गिरा दिया. बेटी के अपहरण की जानकारी पिता ने 112 पर दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस के अनुसार पिता ने बेटी के अपहरण की झूठी साजिश रची है. बेटी को उसका मामा लेकर गया है. पुलिस का कहना है कि लड़की का पिता 308 के मुकदमे में आरोपी है और फरार चल रहा है. पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है. कोतवाली प्रभारी राजा दिनेश सिंह ने बताया कि मामला झूठा है, बच्ची मामा के साथ गई है.

पुलिस लगा रही साजिश का आरोप
पुलिस के मुताबिक मामले में विवादित शख्स का एक साल पहले पड़ोसी से विवाद हो गया था. इसके बाद उसने पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिस पर पड़ोसी ने मुकदमा भी दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि पड़ोसी को झूठे केस में फंसाने के लिए अपने साले के साथ मिलकर बेटी के अपहरण की कहानी रच डाली और उसके बाद पुलिस को फोन पर अपहरण की सूचना दी.

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी जानकारी
अपहरण मामले को लेकर एसपी का कहना है किबच्ची के अपहरण की बात गलत है. बच्ची मामा के साथ राजी खुशी से गई है. लड़की का मामा गांव में किसी कार्यक्रम में आया हुआ था, जो कि जाते वक्त बच्ची को लेकर गया है. स्थानीय पुलिस की मदद से बच्ची से बातचीत की गई है और पुलिस की तस्दीक में सामने आया है कि वह अपने ननिहाल में सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details