उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः ई-रिक्शा से गिरकर बालिका की मौत, चालक ने झाड़ियों में फेंका शव - अमोलर चौकी

यूपी के कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक 10 साल की बालिका की ई-रिक्शा से गिरकर मौत हो गई. वहीं रिक्शा चालक ने उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया. इसी दौरान ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों की तहरीर पर रिक्शा चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है.

etv bharat
पुलिस और ग्रामीण

By

Published : Oct 13, 2020, 8:29 PM IST

कन्नौजः तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियनपुर गांव में चलते ई-रिकशा से गिरकर 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. चालक ने शव को गायब करने के इरादे से ईशन नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. चालक को शव फेंकते हुए ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चालक पर बालिका की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

अमोलर चौकी क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियपुर गांव निवासी जय प्रकाश की सबसे छोटी बेटी काजल (10) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ाई करती थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल में ड्रेस वितरण का कार्य चल रहा था. गांव के बच्चों के साथ काजल भी स्कूल ड्रेस लेने जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान गांव का ही संतराम ई-रिक्शा लेकर अमोलर की ओर जा रहा था. तभी सभी बच्चे ई-रिक्शा पर बैठ गए. स्कूल के पास पहुंचते ही संतराम ने ई-रिक्शा की स्पीड बढ़ा दी. उतरने के दौरान काजल ई-रिक्शा से नीचे गिर गई, जिससे ई-रिक्शा उसके ऊपर से निकल गया. इस वजब से उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि चालक ने अपने आप को बचाने के प्रयास में शव गायब करने की नियत से घटना स्थल से करीब सात किलोमीटर दूर ईशन नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. शव को फेंकते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया. ग्रामीणें ने चालक की पिटाई करने के बाद पुलिस और परिजनों को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने चालक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण का काम हो रहा था. बच्चे ड्रेस लेने जा रहे थे. स्कूल के पास पहुंचने पर चालक ने ई-रिक्शा नहीं रोका. उतरने के दौरान काजल घायल हो गई. चालक इलाज के बहाने उसको लेकर चला गया और उसकी मौत हो गई. चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details