कन्नौजः तालग्राम थाना क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियनपुर गांव में चलते ई-रिकशा से गिरकर 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. चालक ने शव को गायब करने के इरादे से ईशन नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया. चालक को शव फेंकते हुए ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने चालक पर बालिका की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
अमोलर चौकी क्षेत्र के बिरियाहार टिकुरियपुर गांव निवासी जय प्रकाश की सबसे छोटी बेटी काजल (10) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच में पढ़ाई करती थी. बताया जा रहा है कि मंगलवार को स्कूल में ड्रेस वितरण का कार्य चल रहा था. गांव के बच्चों के साथ काजल भी स्कूल ड्रेस लेने जा रही थी. स्कूल जाने के दौरान गांव का ही संतराम ई-रिक्शा लेकर अमोलर की ओर जा रहा था. तभी सभी बच्चे ई-रिक्शा पर बैठ गए. स्कूल के पास पहुंचते ही संतराम ने ई-रिक्शा की स्पीड बढ़ा दी. उतरने के दौरान काजल ई-रिक्शा से नीचे गिर गई, जिससे ई-रिक्शा उसके ऊपर से निकल गया. इस वजब से उसकी मौत हो गई.