कन्नौज: जनपद में सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक पर युवती ने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने युवक के चंगुल से छूटने के बाद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.
कन्नौज: युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी के परिजन बोले- फंसाने की कोशिश - सौरिख प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा
यूपी के कन्नौज में एक युवती ने युवक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं युवक के परिजनों ने दुष्कर्म की घटना से इंकार किया है.
ललितपुर जिले की रहने वाली एक युवती ने सौरिख थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर घर में बंधक बनाकर एक सप्ताह तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. युवती के मुताबिक, एक सप्ताह पहले युवक उसको शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले आया. इसके बाद उसको घर में बंधक बना लिया. युवती का आरोप है कि युवक एक सप्ताह तक लगातार दुष्कर्म करता रहा.
बताया जा रहा है कि बुधवार को युवती मौका पाकर घर से भाग निकली. इसके बाद उसने फोन कर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले आई. युवती से पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ की. युवक के परिजनों का कहना है कि युवती घर आकर शादी करने का दबाव डालने लगी. शादी से इंकार करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की बात कहने लगी. परिजनों ने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने की बात को गलत बताया है. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.