कन्नौज:जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष और सभासदों के बीच खींचतान जारी है. सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर कूड़ा उठाने के लिए 89 लाख रुपए में खरीदी गई 12 नई गाड़ियों का इस्तेमाल न करने का आरोप लगाया है. वहीं उनका कहना है कि गाड़ियां नलकूप परिसर में खड़े-खड़े खराब हो रही हैं. वहीं कुछ गाड़ियों से बैट्री भी चोरी हो गई है. साथ ही सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं.
कन्नौज: नगर पालिका में कबाड़ हो रहीं 89 लाख की कूड़ा गाड़ियां - kannauj municipality councilor
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नगर पालिका के सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कूड़ा उठाने के लिए 89 लाख की कीमत से खरीदी गई 12 नई गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और ये गाड़ियां नलकूप परिसर में खड़े-खड़े खराब हो रही हैं.
कबाड़ हो रहीं कूड़ा गाड़ियां
नगर पालिका ने शहर का कूड़ा उठाने के लिए 12 नए डब्बा बंद लोडर खरीदे थे, जिससे कि सूखा और गीला कूड़ा एक साथ अलग-अलग ले जाया जा सके. इन गाड़ियों की कीमत 89.26 लाख बताई जा रही है. पालिकाध्यक्ष ने सभी गाड़ियां चौधरी सराय स्थित नलकूप परिसर में खड़ी कर रखी हैं. शनिवार को दर्जनों सभासद नलकूप पहुंचे और यहां पालिकाध्यक्ष पर मनमानी का आरप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. सभासदों ने बताया कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां 28 मई को आ गई थीं, लेकिन अभी तक इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
सभासदों ने लगाया आरोप
पालिकाध्यक्ष पर सभासदों ने आरोप लगाया कि मैरारी देवी मंदिर के पास एमआरएफ सेंटर बनवाने के बाद गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे. सभासद मनदीप का कहना है कि कई बार नगर पालिका से जानकारी मांगी गई, लेकिन अभी तक कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. सभासदों ने आशंका जताई है कि गाड़ियां खड़ी होने के बावजूद कागजों पर गाड़ियां दौड़ रही हैं.