कन्नौज:जनपद में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण दहशत में है, गंगा चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रही है. इससे कासिमपुर और बख्शी पुरवा के ग्रामीणों को सावधान भी किया गया है, और बाढ़ का खतरा होने पर ग्रामीणों को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की बात जिला प्रशासन ने कही है. जिला प्रशासन बाढ़ के खतरे को देखते हुए पूरी तरह से अलर्ट है.
खतरनाक स्तर पर गंगा का जलस्तर
- यूपी में इन दिनों बारिश और बांध का पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर उफान पर है.
- जिससे यूपी के कुछ जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
- यूपी के कन्नौज में भी गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
- जिससे ग्रामीणों को बाढ़ के खतरे का डर सताने लगा है.
- लगातार जलस्तर बढ़ने से कटरी इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.
- गंगा तट और उसके आसपास बसे गांव के ग्रामीणों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है.