उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नमामि गंगे से ज्यादा कारगर लॉकडाउन, तेजी से स्वच्छ हो रहा गंगाजल - lockdown in hathras

पतित पावनी मां गंगा को निर्मल करना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना थी. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च कर दिए गए, इसके बावजूद सरकार को जो परिणाम न मिले सके वो अब बिना लागत के ही तेजी से मिलना शुरू हो गए हैं.

ganga is becoming increasingly clean
गंगा हुई निर्मल.

By

Published : Apr 5, 2020, 11:30 PM IST

कन्नौजः कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए 21 दिन के राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा की थी. ऐसे में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां, उद्योग, धंधे और छोटे कारखानों समेत सब कुछ बन्द कर दिए गए.

गंगा में गिरने वाली गंदगी में आयी गिरावट
इसके पहले कन्नौज समेत कई जिलों के कारखाने गंगा को प्रदूषित कर रहे थे. एक अनुमान के मुताबिक लॉकडाउन के कारण जिले से गंगा में गिरने वाली गंदगी में 70 से 80 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है, जिससे गंगा का पानी काफी निर्मल हो गया.

लॉकडाउन के कारण गंगा का जल हुआ स्वच्छ
करीब 12 दिन के लॉकडाउन से ही गंगा का जल काफी स्वच्छ हो गया है. गंगा जल की स्वच्छता के कारण गंगा के आसपास के ग्रामीणों में खुशी नजर आ रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि आमतौर पर गंगा के पानी में गंदगी और कारखानों के जहरीले पानी के कारण गंगा जल में झाग जैसा उठने लगता था, लेकिन अब गंगा का पानी साफ दिखता है और काफी गहराई तक पानी के अंदर जीव-जंतु भी नजर आ जाते हैं. गंगा का स्वच्छ होना अच्छे संकेत दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details