कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नर्सिंग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में करीब दो महीने बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. घटना के बाद से पीड़िता और उसके परिजन पुलिस के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन न्याय नहीं मिलने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है.
जानकारी के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ग्वालियर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है. बीते चार जनवरी को छात्रा अपनी बहन को लेने के लिए जा रही थी. गांव से कुछ दूरी पर पहुंचने पर सोलंकी राजपूत अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिला और बातचीत करने के बहाने रोक लिया. बातचीत करने के दौरान छात्रा को जबरदस्ती पकड़कर खेत में खींच कर ले गए. बंधक बनाने के साथ मुंह बांधकर तीनों ने दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले.