कन्नौज:एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर शुक्रवार को मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गहलो गांव निवासी धर्मेंद्र नगर पालिका में सफाई कर्मचारी के पद तैनात था. 20 अगस्त को जलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. शव सदर कोतवाली के खुसटिया गांव के बाहर एक निजी नलकूप के पास पड़ा मिला था.
मृतक के भाई शिवम ने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एसपी ने बताया कि खुलासे के लिए कोतवाली टीम को लगाया गया था. कांशीराम कॉलोनी ईदगाह निवासी मनीष बाल्मीकि, अनुज सक्सेना, सूरज बाथम ने रुपये की खातिर दोस्त धर्मेंद्र की हत्या की साजिश रची थी. आरोपितों को पता था कि सफाई कर्मी के खाते में छह लाख रुपये पड़े हैं. शाम के समय पाल चौराहा के पास ले जाकर गमछा से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को जला दिया. हत्या के बाद आरोपितों ने मृतक के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए. पुलिस ने आरोपितों के पास से 30 हजार रुपये व एक बाइक बरामद की है.
एटीएम से रुपये निकालने में मदद करते थे आरोपी