कन्नौज: शहर के महादेवी गंगा घाट पर बीते शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद शव गंगा नदी से बरामद कर लिया है. लेकिन युवक की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है. शराब कम पड़ने पर दोस्त ने ही गंगा के बीच में नाव से धक्का दे दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बौद्ध नगर मोहल्ला निवासी पप्पू पड़ोस के ही रहने वाले हरिपाल की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवी गंगा घाट आया था. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद पप्पू गंगा में डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला था. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने शव को गंगा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवक की मौत को लेकर मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के बाद पप्पू नाव पर सवार होकर कुछ दोस्तों के साथ गंगा के एक छोर से दूसरे छोर की ओर जा रहा था. सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी. गंगा के बीचों बीच पहुंचने पर शराब खत्म हो गई. शराब खत्म होने से नाराज मोनू की पप्पू के साथ विवाद हो गया था.
यह भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाली बर्खास्त शिक्षिका पर FIR दर्ज