कन्नौज: लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से कई परिवार योजना का लाभ लेने से वंचित रहे जाते हैं, हालांकि इन सबके बीच तिर्वा तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलनपुर के सहायक अध्यापक सुरजीत सिंह नोडल अधिकारी के रूप में निशुल्क राशन वितरण करा रहे हैं.
कन्नौज: नोडल अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा नि:शुल्क राशन वितरण - निशुल्क राशन वितरण
यूपी के कन्नौज जिले में प्राथमिक विद्यालय बलनपुर के सहायक अध्यापक नोडल अधिकारी के रूप में नि:शुल्क राशन वितरण करा रहे हैं. नोडल अधिकारी ने गांव में जाकर सरकार की योजना का पालन कराते हुए वितरण कराया.
![कन्नौज: नोडल अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा नि:शुल्क राशन वितरण नोडल अधिकारी की देखरेख में किया जा रहा निशुल्क राशन वितरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6892024-368-6892024-1587538689355.jpg)
सरकार की योजना के तहत करा रहे राशन वितरण
बलनपुर ग्रामसभा के सभी मौजों में नोडल अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर ग्रामीणों और पात्रों को सरकार की योजना अनुसार राशन वितरण करा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को भीड़ के बिना ही आसानी से राशन मिल सके. इसके लिए अगल-अलग दिनों में विभिन्न गांव के लोगों को राशन वितरण की रूप रेखा तैयार कर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
राशन वितरण के समय सभी लाभार्थियों को कोरोना से बचाव के तरीकों को बताते हुए उन्हें साबुन और सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धुलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. राशन वितरण के समय दुकान पर एक निश्चित दूरी तय की गई है. यहां सभी को गमछे या किसी अन्य कपड़े से मुंह ढकने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.