उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: नामचीन कंपनियों में मेंबरशिप का झांसा देकर दुकानदारों से लाखों की ठगी

यूपी के कन्नौज में दुकानदारों को नामचीन कंपनियों में मेंबरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने एसपी से शिकायत की है.

etv bharat
पीड़ितों ने एसपी से की शिकायत.

By

Published : Sep 7, 2020, 2:40 PM IST

कन्नौज: जिले में लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दुकानदारों को अपने झांसे में लेते हुए एक गिरोह ने लाखों की ठगी की और फरार हो गए. गिरोह के सदस्यों ने कई दुकानदारों को नामचीन कंपनियों में मेंबरशिप दिलाने का ऑफर दिया था. पीड़ितों के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य खाद, बीज व दवाओं का व्यापार करने व कंपनी में मेंबरशिप दिलाने का ऑफर देते थे. पीड़ित दुकानदारों ने सोमवार को एसपी से शिकायत की है.

दुकानदारों से लाखों की ठगी.

मुख्य बिंदु

  • नामचीन कंपनियों में मेंबरशिप दिलाने के नाम पर दुकानदारों से लाखों की ठगी.
  • पीड़ितों ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से लगाई न्याय की गुहार.


जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जसपुरापुर सरैया गांव निवासी अवधेश कुमार शुक्ला की तिर्वा-कन्नौज पर एक दुकान है. बीती 16 अगस्त को दो युवक उनकी दुकान पर आए. युवकों ने बातों-बातों में खाद, बीज व दवाओं का व्यापार करने का जिक्र किया. साथ ही लखनऊ स्थित उज्जवला कृषि फर्म में मेंबरशिप दिलाने का ऑफर भी दिया. धोखाधड़ी करने वाले युवकों ने मेंबरशिप लेने के बाद गोदाम, कमीशन व अन्य सुविधाएं मिलने की बात कही.

इस पर दुकानदार ने पहले उस कंपनी के बारे में गूगल पर जानकारी एकत्र की, उसके बाद सारी डिटेल मिलने पर दुकानदार ने सामान लाने, ट्रक किराया समेत अन्य कार्यों के लिए 1.56 लाख रुपये धोखेबाजों के द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए. रुपये मिलते ही दोनों युवकों ने दुकानदार से संपर्क करना बंद कर दिया और फरार हो गए.

इसी प्रकार गिरोह के सदस्यों ने नजरापुर स्थित खाद विक्रेता अर्पित को अपना शिकार बनाया. गिरोह ने मेंबरशिप दिलाने के नाम पर अर्पित से 2.45 लाख रुपये की ठगी की. रुपये देने के बाद भी जब माल नहीं पहुंचा, तब दुकानदार को ठगी होने की जानकारी हो सकी. इसके बाद पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है.

पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से ठगी करने वाले गिरोह की शिकायत की है. वहीं पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details