कन्नौज: जिले में लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दुकानदारों को अपने झांसे में लेते हुए एक गिरोह ने लाखों की ठगी की और फरार हो गए. गिरोह के सदस्यों ने कई दुकानदारों को नामचीन कंपनियों में मेंबरशिप दिलाने का ऑफर दिया था. पीड़ितों के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य खाद, बीज व दवाओं का व्यापार करने व कंपनी में मेंबरशिप दिलाने का ऑफर देते थे. पीड़ित दुकानदारों ने सोमवार को एसपी से शिकायत की है.
मुख्य बिंदु
- नामचीन कंपनियों में मेंबरशिप दिलाने के नाम पर दुकानदारों से लाखों की ठगी.
- पीड़ितों ने एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह से लगाई न्याय की गुहार.
जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जसपुरापुर सरैया गांव निवासी अवधेश कुमार शुक्ला की तिर्वा-कन्नौज पर एक दुकान है. बीती 16 अगस्त को दो युवक उनकी दुकान पर आए. युवकों ने बातों-बातों में खाद, बीज व दवाओं का व्यापार करने का जिक्र किया. साथ ही लखनऊ स्थित उज्जवला कृषि फर्म में मेंबरशिप दिलाने का ऑफर भी दिया. धोखाधड़ी करने वाले युवकों ने मेंबरशिप लेने के बाद गोदाम, कमीशन व अन्य सुविधाएं मिलने की बात कही.