कन्नौज: पान मसाला की एजेंसी देने के नाम पर कंपनी ने दुकानदार से दस लाख रुपये की ठगी कर ली. जब काफी समय तक गुटखा की सप्लाई नहीं मिली तो पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित ने कंपनी मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह करीब दो साल से रुपये वापस मांग रहा है लेकिन कंपनी के अधिकारी टाल मटोल कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मीराटोला मोहल्ला निवासी अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार की अमित ट्रेडर्स के नाम से दुकान है. दुकानदार पान मसाला और कोल्डड्रिंक का व्यापार करता है. पीड़ित ने शनिवार को कोतवाली में आरपी इंटर प्राइजेस फर्म के मालिक कुशल मदान पुत्र अनुराग मदान, मैनेजर सुनील शर्मा और एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है.
आरोप लगाया है कि कंपनी मालिक कुशल मदान और अन्य लोगों के राजधानी पान मसाला की एजेंसी लेने की बातचीत हुई थी, जिसके बाद उसने उन पर भरोसा करके बीते 10 दिसम्बर 2020 को 8.5 लाख रुपये व दूसरी किस्त 16 दिसम्बर 2020 को 1.5 लाख रुपये आरपी इंटर प्राइजेस फर्म के खाते में बैंक के माध्यम से भेज दिए. आरोप लगाया है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी राजधानी पान मसाला की सफ्लाई उक्त तीनों ने नहीं दी.