कन्नौज:नौकरी लगवाने का झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने डाक के जरिए फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया. नौकरी ज्वाइनिंग के लिए पहुंचने पर युवक को ठगी होने की जानकारी हुई. रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने पीड़ित युवक और उसके परिजनों को गाली-गलौज देकर भगा दिया. पीड़ित ने कोर्ट की मदद से चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के पाल नगर ज्ञानपुर गांव के रहने वाले कैलाश चंद्र ने कोर्ट की मदद से सदर कोतवाली में दर्ज कराई. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौगांव के रहने वाले अनिल कुमार से उसकी दोस्ती थी. दोस्त के पिता सोबरन ने उसके पुत्र गोविंद की अनुसूचित जाति एवं विकास संस्थान उत्तर प्रदेश में परियोजना प्रबंधक के पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया.
नौकरी लगवाने के एवज में उससे तीन लाख रुपये की मांग की. 15 सितंबर 2020 को अनिल कुमार को सरायमीरा स्थित रोडवेज बस स्टॉप पर तीन लाख रुपये दे दिए. कहा कि इस दौरान उसकी पत्नी नीरज, पिता सोबरन व भाई शिव शंकर भी मौजूद थे. उसने बताया कि रुपये लेने के बाद 27 दिसंबर को रजिस्टर्ड डाक से नौकरी का नियुक्ति पत्र उसके घर भेज दिया. नियुक्त पत्र मिलते ही घर में खुशी की लहर दौड़ गई.